सदस्यता राशि /आर्थिक सहयोग हेतु यहाँ पर क्लिक करें

देश, काल व परिस्थिति अनुसार समाज के सदस्यों का सर्वांगीण विकास करना, रुढ़िवादिता का उन्मूलन, अशिक्षा, अंधविश्वास को दूर कर ज्ञान का प्रकाश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना सभ्य सामाजिक जीवन से समाज के प्रत्येक सदस्य को जोड़ना और शोषण मुक्त प्रगतिशील समाज की स्थापना करना, समाज की संस्कृति, सामाजिक मूल्यों एवं गौरवशाली इतिहास का संरक्षण, संवर्धन तथा प्रचार प्रसार करना इस हेतु पत्रिका एवं वेबसाइट संचालित करना, समाज हेतु जमीन, भवन की व्यवस्था करना, समाजिक भवन का निर्माण करना, दान अनुदान लेकर सामाजिक विकास करना, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, वृद्धाश्रम, धर्मशाला, इत्यादि संचालित करना, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक हितों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना, सामाजिक परिसंपत्तियों का संवर्धन एवं संरक्षण करना इस समाज का उद्देश्य होगा।

Kanya Ratna Samman

सामाजिक कन्या रत्न सम्मान समारोह

अध्यक्ष: श्री देवकुमार कौशिक जी के कलम से      
       "समाज वही आगे बढ़ता है जो शिक्षित होता है, जो संगठित होता है" संगठित समाज से ही समाज में सामाजिक परिवर्तन व नवाचार लाया जा सकता है। इससे समाज में नई ऊर्जा के साथ भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। प्रगतिशील जायसवाल समाज एक सभ्य, सुसंस्कृत आध्यात्कि रूप से उन्नत और उच्च शिक्षित प्रगतिशील समाज हैै एवं सामाजिक संविधान, परम्परा, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए और स्वच्छ, सुदृढ़ सामाजिक व्यवस्था बनाये रखते हुए रचनात्मक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। “समाज के विकास में सभी की सहभागिता होती है, परंतु समाज में पदों पर आसीन व्यक्तियों का दायित्व विशेष होता है, आप सभी स्वजनों ने आशीर्वाद देते हुए, निःस्वार्थ सेवा का दायित्व प्रदान कर मुझे अध्यक्ष की आसन्दी पर बिठाया है तो भविष्य के प्रति विश्वास जगाना मेरी प्राथमिकता बन गई है । प्रारम्भिक कठिनाइयों के अनन्तर समाज, विकास के पथ पर निरंतर बढती जा रही। आज प्रगतिशील जायसवाल (कनौ. कलार) समाज को प्राप्त उपलब्धियां, आप सभी वरिष्ठजन, नारीशक्ति, युवा वर्ग एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जागरुकता, लगनशीलता, एकता, आर्थिक सहयोग तथा कुछ कर गुजरने की तमन्ना की परिचायक है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा समाज सामाजिक धर्म का निर्वाह करते हुये जातीय एवं राष्ट्रीय एकता के सम्वर्द्धन में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। विभिन्न कार्यकमों और गतिविधियों की श्रृंखला में यह वेबसाईट निर्माण एक नवीन प्रयास है। जिसके द्वारा सामाजिक स्वजनों को सामाजिक गतिविधियों की जानकारी, सदस्यता जनगणना, सदस्य परिवारों की विस्तृत जानकारी, विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी एवं अन्य अद्यतन सामाजिक सुचना प्राप्त किया जा सकता है, इसे पूर्णतया तैयार करने में आगे आप सभी स्वजनों की पूर्ण सहयोग की आवश्यकता होगी।



Kalarsamaj.org


kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj kalar samaj, jaiswal samaj
You are visitor No . :         Powered By : Pragatishil Jaiswal (kalaar) Samaj Chhattisgarh     Designed By: Rajat Lambodar Mahto